होली पर इस बार चंद्र ग्रहण भी लग रहा है ऐसे में होली किस
समय खेलना सही होगा, इस सवाल का जवाब जानते हैं.


रंगों की होली 14 मार्च को खेली जाएगी. भारतीय
समय अनुसार ग्रहण सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 तक रहेगा.


होली के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण चूंकि भारत में दिखाई
नहीं देगा इसलिए होली के रंग में भंग नहीं डलेगा.


ऐसे में होली पर धूमधाम से रंग, गुलाल खेल सकते हैं.
होली खेलने का सही समय सुबह से दोपहर अच्छा माना गया है.


होली के दिन तुलसी पर गुलाल अर्पित करें. इससे घर में
सकारात्मकता का संचार होता है.


होली की सुबह स्नान के बाद देवी-देवता को गुलाल चढ़ाएं.
सूर्य देव को जल में गुलाल डालकर अर्पित करें.


इसके बाद प्रियजनों संग होली खेलें. इसके लिए पीला, लाल
नारंगी, गुलाब रंग का इस्तेमाल अधिक करें.


होली के दिन बड़ों का आशीर्वाद लें और फिर होलिक दहन की
राख का तिलक लगाएं इससे दोष दूर होने की मान्यता है.