हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को लक्ष्मी स्वरूपा माना गया है.



तुलसी का पौधा घर पर होने से सुख-समृद्धि बनी रहती है.



लेकिन गलत दिशा में तुलसी लगाने से नकारात्मक असर पड़ता है.



इसलिए जान लें तुलसी पौधा किस दिशा या स्थान में लगाएं.



वास्तु के अनुसार तुलसी के लिए उत्तर या पूर्व, ईशान कोण शुभ है.



पूर्व दिशा में तुलसी लगाने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.



वहीं उत्तर दिशा में तुलसी लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.



वास्तु के अनुसार भूलकर भी तुलसी का पौधा दक्षिण में नहीं लगाएं.



साथ ही पश्चिम दिशा में भी तुलसी लगाने से बचना चाहिए.



गंदे या अशुद्ध स्थान पर भी तुलसी का पौधा नहीं लगाएं.