शुभ कार्य और पूजा-पाठ के दौरान नारियल का प्रयोग होता है.



नारियल को शुभ माना जाता है और इसे श्रीफल कहा जाता है.



नारियल का प्रयोग लोग अलग-अलग तरह से करते हैं.



कुछ लोग इसे काले रंग के कपड़े में बांधते हैं.



आइये जानते है नारियल को कपड़े में बांधने से क्या होता है.



मंगलवार को काले कपड़े में नारियल बांधकर जल में प्रवाहित करने से काल सर्प दोष दूर होता है.



यही उपाय शनिवार के दिन करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.



कुछ तांत्रिक क्रियाओं में भी काले कपड़े में बंधा नारियल का इस्तेमाल होता है.