दांयी आंख का फड़कना किस बात का संकेत देता है.



कुछ परंपराओं में इसे शुभ और कई बार अशुभ माना जाता है.



अगर किसी पुरुष की दांयी आंख फड़कती है तो यह शुभ माना जाता है.



वहीं महिलाओं में इसके मिले-जुले संकेत मिलते हैं,



कुंवारी लड़कियों का दाहिनी आंख का फड़कना एक शुभ संकेत हो सकता है



करियर में सफलता के साथ जल्दी शादी के योग भी बन सकते हैं.



शादीशुदा महिलाओं की बात करें तो उनकी दाहिनी आंख का फड़कना ज्यादा शुभ नहीं होता है



उन्हें आगे के जीवन में कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं.



हर एक के लिए आंख का फड़कना अलग तरह के संकेत दे सकता है.