दान से अक्षय पुण्य मिलता है और साथ ही जाने-अनजाने में
किए गए पाप कर्मों के फल भी नष्ट हो जाते हैं.


दान हमेशा जरुरतमंदों को निस्वार्थ भाव से देना चाहिए.
तभी इसका फल मिलता है.


शास्त्रों में अन्न, जल का दान महादान बताया गया है.



अक्सर ये देखा जाता है कि जरुरतमंदों का पेट भरने के लिए
लोग बासी रोटी दान दे देते हैं.


ज्योतिष शास्त्र में बासी रोटी दान करना जीवन में अशुभता
को न्योता देने जैसा है.


ऐसा करने पर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़
सकता है.


बासी रोटी गाय को भी नहीं खिलाना चाहिए. कहते हैं
इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.


बासी रोटी को चीनी डालकर चीटियों को खिलाना चाहिए.
इससे धन संबंधी समस्या खत्म होती है.