मकर राशि चंद्रमा छठे भाव में है,
मानसिक तनाव रह सकता है.


दिन की शुरुआत प्रेरक
विचारों और अच्छी प्लानिंग से करें.


व्यापारी प्राइस और प्रॉफिट मार्जिन
से ग्राहकों को आकर्षित करेंगे.


गजकेसरी व सर्वार्थसिद्धि योग से
अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है.


स्टॉक की उपलब्धता और
कर्मचारियों की सतर्कता पर ध्यान दें.


लाइफ पार्टनर की
सेहत को नजरअंदाज न करें.


कार्यस्थल पर नई ज़िम्मेदारियां
मिल सकती हैं, तैयार रहें.


कलाकारों और खिलाड़ियों
को यात्रा के योग हैं.


हड्डी रोग से पीड़ित लोग
नियमित व्यायाम करें.