कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन



उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है.



आप किसी से किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार



लेने के लिए सोच विचार कर रहे थे



तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा



लेकिन आप अपनी योजनाओं में धन बहुत ही सोच विचार कर लगाये.



कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से आप किसी वाद विवाद में ना पड़े



नहीं तो वह लंबा चल सकता है.



सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है.



जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह आज आवेदन कर सकते हैं.