चन्द्रमा 10वें हाउस
में होने से वर्कोहोलिक प्रवृत्ति रहेगी.


रिश्तों में स्थिरता
और पारिवारिक शांति रहेगी.


परिवारिक यात्रा
की योजना बन सकती है.


खिलाड़ियों को अपनी
प्रैक्टिस पर ध्यान देना होगा.


नौकरीपेशा लोगों को हतोत्साहित
नहीं होना है और काम को दो-तीन बार करना पड़ सकता है.


कार्यस्थल पर किसी प्रोजेक्ट
को लीड करने का अवसर मिल सकता है.


जीवन साथी के
साथ मनमुटाव दूर होगा.


साझेदारी व्यवसाय
में मुनाफा प्राप्त होगा.


व्यवसायी को मुनाफा
हाथ लगने की अच्छी संभावना है.