चन्द्रमा 12वें हाउस में होने
से खर्चों को कम करने की योजना बनाएं.


नौकरीपेशा लोगों को कार्य में
मन न लगने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.


कार्यस्थल पर तकनीकी खराबी
के कारण काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा.


परिवार के कुछ लोगों की
हरकतों से आपका मूड खराब हो सकता है.


जीवन साथी पर विश्वास
रखें और अफवाहों से दूरी बनाए रखें.


अध्यात्म और सत्संग
से जुड़ने से लाभ होगा.


छात्रों को अध्ययन में संघर्ष
करने से कुछ नया सीखने को मिलेगा.


आधिकारिक यात्रा के दौरान
वापसी की टिकट की पुष्टि न होने से परेशानी बढ़ेगी.


साझेदारी व्यवसाय में शुरुआत में
रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन प्रयास जारी रखें.