वास्तु में घर पर झाड़ू-पोछा लगाने के

कुछ नियम बताए गए हैं.

गलत समय या दिन पर घर में पोछा

लगाना अशुभ माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद घर

पर पोछा नहीं लगाना चाहिए.

पोछा लगाने के लिए ब्रह्म मुहूर्त का

समय सबसे अच्छा होता है.

ब्रह्म मुहूर्त में पोछा नहीं लगा सकते तो

सुबह 9 बजे तक पोछा लगा लें.

दोपहर या दिन ढलते समय पोछा लगाने से

सौर ऊर्जा का लाभ नहीं मिलता.

सूर्यास्त के बाद पोछा लगाने से घर की

उन्नति में बाधा उत्पन्न होती है.

साथ ही गुरुवार और एकादशी के दिन घर

पर पोछा नहीं लगाना चाहिए.