वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है.



कुछ पेड़-पौधे घर के लिए शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ.



इसी तरह केले के पौधे को लेकर भी लोगों के बीच अलग-अलग मान्यताएं हैं.



कुछ लोग घर पर इसे लगाते हैं तो कुछ नहीं लगाते हैं.



आइए जानते हैं क्या हम घर पर केले का पौधा लगा सकते हैं.



केले के पौधे मे भगवान नारायण का वास होता है.



इसलिए आप इसे घर पर लगा सकते हैं, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखें.



केले का पौधा हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा की ओर ही लगाएं.



घर के सामने न लगाकर केले का पौधा घर के पीछे लगाना चाहिए.