मनी प्लांट को सौभाग्य और

बरकत का प्रतीक माना जाता है.

वास्तु के अनुसार, घर में हरा-भरा मनी प्लांट होता है

वहां धन और सुख स्थिर रहती है.

इसलिए लोग मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के

लिए खास देखभाल करते हैं.

जानें ऐसी दो चीजों के बारे में जिसे मनी प्लांट

में डालता शुभ होता है.

साथ ही इन चीजों को डालने से आपका मनी

प्लांट हरा-भरा भी रहेगा.

मनी प्लांट में चीनी वाला पानी देने से

पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है.

चीनी मिट्टी में मौजूद सूक्ष्मजीवों की गतिविधि बढ़ाता है

और कार्बोहाइड्रेट का स्रोत बनता है.

मनी प्लांट में चीनी डालने से वित्तीय

नुकसान भी कम होता है.

हल्दी को हिंदू धर्म में पवित्रता और शुद्धि का

प्रतिनिधित्व माना गया है.

हल्दी युक्त जल मनी प्लांट में डालने से

नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.