हिंदू धर्म में पर्व-त्योहार या विशेष

तिथियों में व्रत रखे जाते हैं.

व्रत चाहे जो भी, प्रत्येक व्रत के दौरान इनं

व्रत चाहे जो भी, प्रत्येक व्रत के दौरान इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें.

व्रत की शुरुआत शुद्ध मन और

पूरे मनोभाव से करें.

तामसिक भोजन और गलत आदतों से दूर रहकर

संयम व सात्त्विकता पालन करें.

व्रत के दौरान किसी का अपमान, झूठ बोलना

या कठोर वचन कहना वर्जित है.

साफ-सुथरे वस्त्र पहनें और घर का

माहौल भी पवित्र रखें.

व्रत की पूर्णता के लिए पारण सही मुहूर्त में

करना अत्यंत आवश्यक है.

दान-पुण्य जरूर करें. इससे व्रत का

फल कई गुना बढ़ जाता है.