वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाड़ू सही दिशा में



रखने से पैसों की बारसात होती है.



साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.



आइए जानें घर में झाड़ू किस दिशा में रखना चाहिए.



घर में झाड़ू को रखने की सही दिशा दक्षिण-पश्चिम है.



वास्तु में इस दिशा को धन-समृद्धि का प्रतिक माना जाता है.



अपने घर के दक्षिण या पक्षिम दिशा में झाड़ू रखने से धन-समृद्धि आती है.



साथ ही घर में झाड़ू पर किसी की नजर ना पड़े ऐसी जगह रखें.



और झाड़ू पर भूलकर भी पैर ना रखें, वरना आर्थिक तंगी हो सकती है.