तुला राशि के लोगों के लिए आज दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है.



आप बिजनेस में कुछ हिसाब-किताब को लेकर परेशान रहेंगे.



यदि आप किसी से धन का लेनदेन करेंगे,



तो उसमें भी आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है.



आप आज किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं, तो



वहां आपको वाहन सावधानी से चलाना होगा,



नहीं तो अचानक वाहन खराब होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है.



किसी से बातचीत करते समय आप अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें,



वरना उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.