शनि की साढ़े सती लगातार सात सालों तक कष्ट देने वाली ग्रह दशा है



पर क्या करें, अगर कोई व्यक्ति शनि की साढ़े सती में ग्रस्त हो जाए



आइए जानते हैं इस समस्या के कुछ प्रबल उपाय



अगर किसी को पता चले की उसपर शनि की साढ़े सती का प्रकोप है



तो उस व्यक्ति को शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए



हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए



तथा शनिवार और मंगलवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों में खाना बाटना चाहिए



इसके अलावा आप शनिवार के दिन काले कपड़े और तेल का दान भी कर सकते हैं



ऐसा करने से शनि की साढ़े सती में विशेष राहत मिलती है.