कन्या राशि के लोगों के लिए आज दिन किसी कानूनी मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा.



आप कोई निवेश बहुत ही सोच-विचार कर करें.



किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको फोन कॉल के जरिए



कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.



आपके खर्चें आपके लिए समस्या बन सकते हैं,



जिन पर आपको नियंत्रण बनाना होगा.



आप अपने कामों को लेकर बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.



और आप आज जल्दबाजी में कोई काम ना करें.



आज साथी के मनमाने व्यवहार के कारण आपसे लड़ाई-झगड़ा हो सकता है.