धनु राशि के लोगों के आज धन-धान्य में वृद्धि होगी.



आप अपने अनुभव से लोगों को सलाह देंगे.



आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा.



भगवान के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी.



आप अपने करीबियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे.



आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.



आपको छोटों के गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा.



भाई व बहनों से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होती दिख रही है.



माता जी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी और आप अपने विरोधियों से सावधान रहें.