धनु राशि के लोग आज अपने कामों में सहजता से आगे बढ़ेंगे.



और किसी जोखिम को उठाने के लिए यदि आप सोच-विचार कर रहे थे,



तो उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें.



बड़ों की सलाह आपके खूब काम आएगी.



आज किसी कानूनी मामले पर पूरी निगरानी बनाकर रखें,



तभी आप उससे आसानी से बाहर निकल सकेंगे.



आपको अकस्मात किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है.



आपके अंदर प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी.



घूमने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.