मकर राशि के लोगों के लिए आज दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी.



क्योंकि आपको बिजनेस की योजनाओं से अच्छा लाभ ना मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे.



यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत की थी,



तो उसमें आपके पार्टनर की ओर से कोई धोखा मिल सकता है.



विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है.



आपका अपने माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.



आप यदि किसी काम को लेकर लंबे समय से



परेशान चल रहे थे, तो वह परेशानी दूर होती दिख रही है.