आज कल की ये GenZ जनरेशन



जिसको हर चीज यूं ही आसानी से मिल जाती है.



तब भी ये लोग अपने जीवन में अक्सर उलझन में रहते हैं



और अक्सर ही जल्दी दुखी भी हो जाया करते हैं.



आइए आज रामायण से इसी बात से जुड़ी हुई एक सीख लेते हैं.



रामायण में वाल्मीकि जी ने लिखा है



की दुख से बढ़कर इंसान का कोई और दुश्मन नहीं है.



कहते हैं, कि दुख अच्छे अच्छे बुद्धिमान और शक्तिशाली व्यक्ति को



भी कमजोर बना देता है, अतः आज के युवाओं को



यह सीख लेनी चाहिए, कि ध्यान रखें दुख को कभी भी अपनी बुद्धि पर हावी ना होने दें.