आज कल की GenZ जनरेशन को ये आदत है, कि अगर वह कोई काम करते हैं.



तो उस काम के पूरा होने से पहले वह अक्सर उसके फल की उम्मीद कर लेते हैं.



आइए आज इस बात को हम गीता के प्रसिद्ध श्लोक से समझते हैं



मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥



यह गीता का एक प्रसिद्ध श्लोक है.



इस श्लोक का अर्थ है



आपको सिर्फ कर्म का अधिकार है कर्म के फल का नहीं.



अतः कर्म के फल की इच्छा के लिए कोई कर्य कभी न करें.