काम करते रहो बिना किसी फल की चिंता किए बिना.



धैर्य और संयम के साथ हर अच्छी-बुरी परिस्थियों का सामना करें.



इस जन्माष्टमी सत्य और ईमानदारी का मार्ग चुनें.



अपने गर्व और अंहकार पर विजय पाने का प्रयास करें.



अपने जीवन में भक्ति और भगवान से प्रेम करें.



हर जीव के प्रति करूणा भाव रखें.



अपने ज्ञान और विवेक का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए करें.



किसी भी तरह की समस्या में स्थिर रहें.



अपने धर्म का निष्ठावान होकर पालन करें.