वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन



पार्टनरशिप मे किसी बडी बड़ी ड़ील को फाइनल करने के लिए रहेगा.



आप किसी नए काम में हाथ डाल सकते हैं.



आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी.



आप आवेश में आकर कोई निर्णय ना ले



नहीं तो समस्या होगी.



आपको माताजी की कोई बात बुरी लग सकती है



लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे.



घूमने फिरने के दौरान आपको



कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.