चंद्रमा के 9वें भाव में होने से
आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि होगी.


कार्यस्थल पर बॉस और
सीनियर्स से मार्गदर्शन मिलेगा.


नौकरीपेशा लोगों की
तरक्की की प्रबल संभावना है.


उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले
छात्रों को सफलता मिलेगी.


अनावश्यक महंगी वस्तुएं न खरीदें,
ज़रूरत हो तभी खरीदें.


पारिवारिक मतभेद कम होंगे,
घर का माहौल शांत रहेगा.


लिवर से परेशान लोगों को शराब
और तले भोजन से बचना चाहिए.


व्यापारियों को लेन-देन में सतर्क रहना
चाहिए धन फंस सकता है.


बिज़नेस में पूंजी निवेश के
लिए समय शुभ है.