चंद्रमा आठवें भाव में होने से
ससुराल पक्ष से तनाव संभव है.


घर के छोटे सदस्यों के व्यवहार में बदलाव
चिंता का कारण बन सकता है.


फैमिली में किसी तीसरे व्यक्ति
की एंट्री से विवाद हो सकता है.


प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के
लिए कठोर मेहनत करनी होगी.


नौकरीपेशा लोग ईमेल को लेकर सतर्क रहें,
कोई जरूरी मेल छूट सकती है.


कार्यस्थल पर गॉसिप से बचें,
अन्यथा जुर्माना लग सकता है.


लव पार्टनर या जीवनसाथी का
व्यवहार मानसिक तनाव दे सकता है.


सेहत को लेकर सतर्क रहें और
लापरवाही न बरतें.


समाज में बोलते समय संयम रखें,
वरना विवाद हो सकता है.