मेष राशि वाले रविवार के दिन किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.



व्यापार और कार्यक्षेत्र में रविवार का दिन लाभप्रद रहने वाला है.



मिथुन राशि वाले पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छे से कर पाएंगे.



कर्क राशि के अविवाहितों के लिए अनुकूल समय है.



सिंह राशि वाले तनाव लेने से बचें और अपनी मानसिक सेहत का रखें ख्याल.



वाहन का प्रयोग थोड़ा संभलकर करें आपको चोट लगने की संभावना है.



तुला राशि के लोगों का रविवार का दिन सही रहेगा.



वृश्चिक राशि के लोग अपनी इच्छाओं और इरादों को लेकर काफी स्पष्ट रहेंगे.



व्यापार में नई योजनाओं के शुभारंभ की संभावना है.



परिवार में किसी चीज को लेकर मतभेद उभर सकता है.



रोजगार में मनोवांछित सफलता मिलने से अच्छे धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है.



मीन राशि के लोगों को फिलहाल, अपने क्रोध और जलन पर काबू रखने की जरूरत है.