इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025
को लगने वाला है. इस दिन चैत्र अमावस्या है.


साल के पहले सूर्य ग्रहण पर मेष राशि वालों का खर्चा
बढ़ सकता है. तनाव बना रहेगा.


वृषभ राशि वालों को नई नौकरी मिलने के प्रबल योग
बनेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.


मिथुन राशि वालों के कार्य में बाधा बनेंगे विरोधी. कार्यस्थल
पर सर्तक रहें.


कर्क राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण सौभाग्य लेकर आएगा.
अधूरे काम बनेंगे, धन लाभ के योग.


सिंह राशि वालों के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ सकता है.
धन हानि की संभावनाएं भी हैं


कन्या राशि वालों के जीवन में बड़ी चुनौती आएगी. गलत
निर्णय लेने से बचें, नया काम शुरू न करें.


तुला राशि के शत्रु सक्रिय हो सकेत हैं. सेहत में लापरवाही न
बरतें.


वृश्चिक राशि के लिए सूर्य ग्रहण शुभ होगा. लव और मैरिड
लाइफ सुखमय रहेगी. शिक्षा में लाभ मिलेगा.


ग्रहण के अशुभ प्रभाव से धनु राशि वालों का पारिवारिक
तनाव बढ़ सकता है.


मकर राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण सकारात्मक साबित
हो सकता है. नए अवसरों को नजरअंदाज न करें.


कुंभ राशि वाले धन प्राप्ति के लिए गलत निर्णय न लें.
जॉब से हाथ भी धोना पड़ सकता है.


मीन राशि वाले कार्य टेंशन को अपने ऊपर हावी ना होने दें.
एक भूल बड़ी हानि करा सकती है.