पारद शिवलिंग यानि वो शिवलिंग जो पारे और चांदी से मिलकर बना हो.



घर में पारद शिवलिंग रखना शुभ माना जाता है.



घर में पारद शिवलिंग रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.



इससे घर में सुख-शांति आती है.



साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता.



इससे ग्रहों की स्थिति मज़बूत होती है और ग्रह दोष नहीं लगता.



चांदी का संबंध चंद्रमा से होता है, इसलिए पारद शिवलिंग रखने से चंद्रमा मज़बूत होता है.



व्यक्ति की मानसिक शांति बनी रहती है.



इस बात का खास ख्याल रखें कि घर में एक से ज़्यादा शिवलिंग नहीं होने चाहिए.



शिवलिंग को पूजा स्थान पर ही रखना चाहिए