6 अप्रैल को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्रों के कारण शनि अस्त हो रहे हैं.



जो की कई राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकते है.



आइए जानते हैं, शनि के नक्षत्र में गोचर होना किन राशियों के लिए शुभ है.



6 अप्रैल को दोपहर 3:55 पर शनि गोचर होगें, जिससे कई राशि वालों को लाभ मिलेगा.



इन राशियों में पहली राशि है, मेष राशि



इन लोगों के कई सारे रुके कार्य पूरे होंगे तथा अच्छी डील भी मिल सकती हैं.



वृषभ राशि का शनि गोचर बहुत लाभकारी साबित हो सकता है



जिससे आपको प्रमोशन के साथ आय में भी बढ़ोतरी भी मिल सकती है.



कन्या राशि वाले अगर काफी समय से समस्या में थे, तो वह समस्या दूर हो जाएगी



सुविधाओं में इजाफा होगा तथा करियर में आगे बढ़ने के लिए भी नए रास्ते खुलेंगे.



वहीं धनु राशि वालों को भी नए अवसर मिलेंगे और व्यापार में भी सफलता मिलेगी.