घर में शिवलिंग के होने पर ऊर्जा का स्त्रोत बना रहता है.



शिवलिंग घर में स्थापित कर रहे हैं तो इसे हमेशा स्वच्छ स्थान
या पूजा घर में ही रखें.


कई बार देखने में आता है कि लोग शिवलिंग को किसी गमले
में स्थापित करते हैं. ऐसा करना शास्त्र अनुसार गलत है.


शिव पुराण के अनुसार, जिस घर में शिवलिंग को गमले में
स्थापित करते है, वहां गणेशजी का वास कभी नहीं होता.


न ही शिवलिंग की पूजा का शुभ फल मिलता है. साथ ही
वास्तु दोष और चंद्र दोष का सामना करना पड़ता है.


वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के गमले में शिवलिंग भूल
से भी न करें, ऐसा करने पर घर की शांति भंग हो जाती है.


शिव ने तुलसी यानी वृंदा के पति का वध किया था. तुलसी
शिव पूजा में वर्जित है.


अगर शिवलिंग खंडित हो गया है या नया शिवलिंग स्थापित करना
चाहते हैं तो पुराने वाले को मंदिर में रख दें या जल में प्रवाहित कर दें.