आज चंद्रमा कर्म स्थान में है, कार्य पर ध्यान दें.



ऑफिस में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.



व्यापार में रुका पैसा वापस मिलने की उम्मीद है.



आर्थिक फैसले सोच-समझकर लें.



पारिवारिक तनाव आज कम हो सकता है.



जीवनसाथी से भावनात्मक सहयोग मिलेगा.



छात्रों के लिए दिन मेहनत करने वाला है.



पेट और कमर से जुड़ी तकलीफ हो सकती है.



पीला रंग आपके लिए आज शुभ रहेगा.



श्रीहरि विष्णु को तुलसी अर्पित करें, लाभ होगा.