सावन का आखिरी सोमवार 4 अगस्त 2025 को है.



शिव जी की पूजा में जल के अलाव कई अनाज चढ़ाने का भी
विशेष महत्व है. जैसे गेहूं, चावल आदि.


शास्‍त्रों में वर्ण‍ित है कि शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाने से
सुयोग्‍य संतान की प्राप्‍ति होती है.


साथ ही बच्चे की तरक्की में आ रही बाधाओं का भी
नाश होता है, ऐसी मान्यता है.


जिन लोगों को संतान प्राप्ति में समस्या आ रही उन्हें सोमवार
के दिन शिवलिंग पर एक मुठ्‌ठी गेहूं चढ़ाने की सलाह दी जाती है.


धन संपदा में प्राप्ति के लिए भी ये उपाय बहुत लाभकारी माना गया है.



शिवलिंग पर गेहूं के 108 दाने चढ़ाना शुभ होता है.



अगर शिवलिंग पर गेहूं नहीं चढ़ा पा रहे तो जौ भी चढ़ा
सकते हैं. इससे स्वास्थ में लाभ मिलता है.