शारदीय नवरात्रि इस साल 3-12 अक्टूबर 2024, पूरे
9 दिन तक रहेगी.


शारदीय नवरात्रि जहां अश्विन महीने (शरद ऋतु) में, तो
वहीं चैत्र नवरात्रि चैत्र माह (वसंत ऋतु) में आती है.


शारदीय नवरात्रि को सांसारिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए तो
चैत्र नवरात्रि आध्‍यात्मिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए मनाई जाती है.


शारदीय नवरात्रि की महानवमी के बाद दशहरा मनाते हैं तो
चैत्र नवरात्रि की नवमी पर रामनवमी मनाई जाती है.


शारदीय नवरात्रि पितृ पक्ष की अमावस्या के बाद शुरू होती है.
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत से हिंदू नववर्ष का आरंभ होता है.


चैत्र नवरात्रि का महत्व महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक में
अधिक है तो शारदीय नवरात्रि का महत्व गुजरात और पश्चिम बंगाल में.


शारदीय नवरात्रि सितंबर-अक्टूबर में आती है, चैत्र नवरात्रि
मार्च-अप्रैल में आती है.


शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि दोनों में ही मां दुर्गा के
9 स्वरूपों की पूजा होती है.