विजयादशमी के दिन दशहरा का त्योहार मनाते हैं. इस दिन
रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनता है.


इस साल दशहरा 12 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन
विजय मुहूर्त में शस्त्र पूजन और रात को रावण दहन होता है.


अश्विन शुक्ल दशमी तिथि 12 अक्टूबर को सुबह 10.58 से
13 अक्टूबर 2024 सुबह 09.08 तक रहेगी.


दशहरा पर 12 अक्टूबर को विजय मुहूर्त दोपहर 02.03 से
दोपहर 02.49 तक है.


विजयादशमी पर रावण दहन के लिए शाम 05.54 से रात
07.27 का शुभ मुहूर्त है. रावण दहन प्रदोष काल में होता है.


दशहरा पर अबूझ मुहूर्त रहता है. इस दिन व्यापार शुभारंभ, वाहन
संपत्ति आदि की खरीदारी के लिए मुहूर्त देखने की जरुरत नहीं पड़ती.


माना जाता है कि दशहरे के दिन कुबेर ने राजा रघु को स्वर्ण
मुद्रा देते हुए शमी की पत्तियों को सोने का बना दिया था.


इसलिए दशहरा पर रावण दहन के बाद शमी पत्ते बांटने का विधान है.