शरद पूर्णिमा की रात को दिव्य और मंगलकारी रात माना
जाता है. इस दिन रात्रि में मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं.


आज शरद पूर्णिमा की रात चंद्रोदय होने पर खुले आसमान
में खीर जरुर रखें, कहते हैं इसमें चांद की किरणों से अमृत के गुण आ जाते हैं.


शरद पूर्णिमा पर आज रात 8.40 मिनट के बाद चांदनी में
खीर रखें. सुबह इस खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.


शरद पूर्णिमा पर रात्रि 12 बजे घर में घी का दीपक जलाकर
कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें, इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.


धन प्राप्ति के लिए शरद पूर्णिमा की रात के समय चंद्रमा की
रोशनी में विष्णु सहस्रनाम और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.


शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी समुद्र से प्रकट हुईं थी. देवी को कौड़ी
बेहद प्रिय है. ऐसे में आज रात मां लक्ष्मी को 7 कौड़ियां अर्पित करें.


मान्यता है इससे कंगाल भी धनवान बन जाता है. व्यक्ति की आर्थिक
स्थिति में बेहतरी आती है.


जिन लोगों को चंद्र दोष के कारण मानसिक तनाव है वह शरद
पूर्णिमा की रात चंद्रमा को जल में दूध डालकर अर्घ्य दें.