इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. पूरी दुनिया में तकरीबन 1.9 अरब मुसलमान रहते हैं. इस्लाम को मानने वाले लोगो एकमात्र अल्लाह पर विश्वास रखते हैं. हजरत मुहम्मद साहब को इस्लाम धर्म का अंतिम पैगंबर माना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में पहला मुस्लिम व्यक्ति कौन था? इस्लाम धर्म में अल्लाह की इबादत करने की बात कही गई है. इस्लाम को मानने वाले कुरान में लिखी बातों को मानते हैं. कुरान में इस बात का भी जिक्र है कि पहला मुसलमान कौन था? बता दे कि कुरान के मुताबिक हजरत आदम पहले इस्लामी पैगंबर थे. हजरत आदम यहूदी और ईसाई धर्म के भी पहले नबी थे.