वृषभ राशि के लोग आज किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं.



यदि आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मामला टल रहा था,



तो उसमें आज एक नया मोड़ आएगा,



जिसके कारण फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.



आप अपनी संतान को लेकर प्रसन्न रहेंगे.



किसी सहयोगी के कारण आपको काम



करने में समस्या थी, तो वह भी आज दूर होगी.



आज आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, तो



उसमें आपसे गड़बड़ी हो सकती है.