शनि साल 2025 में गोचर करने वाले हैं



शनि का गोचर साल 2025 में मीन राशि में होगा.



इस समय शनि ग्रह कुंभ राशि में विराजमान हैं,



कुंभ राशि शनि की स्वंय राशि है.



शनि साल 2025 में 29 मार्च, को गोचर करेंगे.



शनि का मीन राशि में गोचर बहुत से राशियों पर असर डालेगा.



मीन राशि में गोचर के साथ शनि की साढ़ेसाती मेष राशि पर शुरु हो जाएगी.



शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल की होती है.



मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण होगा.