न्याय के देवता शनि देव का मजदूरों से है गहरा कनेक्शन



आज मजदूर दिवस के मौके पर जानते हैं शनि देव और मजदूरों का गहरा संबंध



मजदूरों का जीवन अक्सर कठिन मेहनत और परिश्रम से भरा होता है.



शनि देव कर्मों के अनुसार फल देते हैं,



इसलिए शनि का मजदूर वर्ग से संबंध स्वाभाविक है.



शनि देव को प्रसन्न करने के लिए मजदूरों, गरीबों और असहाय लोगों का सम्मान करना चाहिए



शनि देव इन लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.



शनि देव इन लोगों का ध्यान रखते हैं और उन्हें कष्ट से दूर रखते हैं



जिन लोगों पर शनि की महादशा चल रही हो



उन्हें मजदूरों, नौकरों, कर्मचारियों के साथ बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिए



उनका सम्मान करें ताकि शनि की कृपा प्राप्त हो