चन्द्रमा 4 वें हाउस में होने से
पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी.


व्यवसायी को ग्राहकों के
साथ कहा-सुनी होने की आशंका है.


बाजार में छिपे शत्रु सक्रिय होकर
कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.


खिलाड़ी आलस्य से घिरे रहेंगे
और बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे.


आलस्य को दूर रखना होगा,
नहीं तो कर्मठता पर जंग लग सकती है.


उच्च पद पर कार्यरत लोगों को अपने
काम और अधीनस्थों के काम पर निगाह रखनी होगी.


नई जगह पर नौकरी करने वालों
को वरिष्ठों के साथ गलतफहमी से बचना होगा.


परिवार की जिम्मेदारी आपके कंधों
पर होगी और आपसी तालमेल बनाए रखना होगा.


स्वास्थ्य में सिर दर्द और सर्वाइकल
स्पॉन्डिलाइटिस के रोगियों को अलर्ट रहना होगा.