शनि देव महाराज कर्मफल दाता हैं.



जो केवल व्यक्ति के कर्म अनुसार ही फल देते हैं



आइए जानते हैं, कि हम ऐसा क्या कर सकते हैं, जिसे करने से हम शनि देव



महाराज को बहुत जल्दी प्रसन्न कर सके.



भक्त जन शनिवार के दिन स्नान ध्यान करके, शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए.



शनि देव की कृपा पाने के लिए आपको दान पुण्य करते रहना चाहिए.



जरूरतमंदों को काले चने, काले तिल, उड़द दाल और स्वच्छ कपड़ों



का सच्चे मन से दान करने पर शनि देव कि कृपा आप पर हमेशा रहती है.



दान पुण्य करने से आपकी धन से जुड़ी समस्याएं भी खत्म हो जाएगी हैं.



और इससे शनि देव भी आपसे जल्दी प्रसन्न हो जाऐंगे.