चन्द्रमा 8वें हाउस में होने से
ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है.


सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर सार्वजनिक समर्थन नहीं मिलने से कार्य अटक सकते हैं.


नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों के
साथ समझदारी से पेश आने की सलाह दी जाती है.


जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने
से व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं.


जीवन साथी की जिद्द और
अडियल रवैया रिश्तों में दरार ला सकता है.


छात्रों का अध्ययन से मन
भटकेगा और अन्य कार्यों में रुचि होगी.


यात्रा करते समय
अलर्ट रहना होगा.


व्यवसाय में असावधानी के
कारण ग्राहक खोने का खतरा है.


कार्यालय में सहकर्मियों के
विरोध के कारण विरोधियों के जाल में फंस सकते हैं.