शनिवार के दिन शनि देव की पूजा की जाती है.



पूजा के दौरान शनि देव को सरसों का तेल अर्पित किया जाता है.



इससे शनि देव की कृपा होती है और शनि दोष दूर होता है.



और ठीक शनिवार के दिन खाना बनाते समय यदि तेल जमीन पर गिर जाए तो इससे कई संकेत मिलते हैं.



ऐसे में आइए जानें शनिवार के दिन तेल जमीन पर गिरने से क्या संकेत मिलते हैं.



हिंदू मान्यता के अनुसार सरसों के तेल का उपयोग मांगलिक और शुभ कार्यों में किया जाता है.



कई बार खाना बनाते समय शनिवार के दिन तेल गिरना अशुभ संकेत देता है.



तेल यदि शनिवार के दिन गिरे तो इसका मतलब है कि शनि देव नाराज हो सकते हैं.



शनिवार के दिन तेल गिरना जीवन और कार्य में बाधा आने का संकेत देता है.



साथ ही तेल का अचानक गिरना घर में दरिद्रता का संकेत ला सकता है.



अगर शनिवार के दिन तेल गिरता है तो इससे आर्थिक तंगी आने का संकेत मिल सकता है.