अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को है. इस दिन खरीदारी और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए कई शुभ संयोग बन रहे हैं.

अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी जी, कुबेर और विष्णु जी की पूजा के लिए सुबह 05.45 से दोपहर 12.05 तक शुभ मुहूर्त है.

अक्षय तृतीया पर खरीदारी के लिए सुबह 05.45 से अगले दिन 11 मई को प्रात: 02.50 तक शुभ मुहूर्त बन रहा है.

आखा तीज का पूरा दिन अबूझ मुहूर्त रहता है. इसमें बिना मुहूर्त देख मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.

10 मई को अक्षय तृतीया पर गजकेसरी, धन, शुक्रादित्य, शश और मालव्य राजयोग बन रहा है. इससे धन प्राप्ति के योग बनेंगे.

अक्षय तृतीया पर जो सोना नहीं खरीद पा रहे है वो जौ, श्रीफल, कौड़ी भी खरीद लें, इससे घर में लक्ष्मी जी का सदा वास रहता है.

अक्षय तृतीया पर विष्णु जी ने परशुराम, हयग्रीव अवतार लिया था. सिर्फ इसी दिन बांके बिहारी के चरण के दर्शन होते हैं.

इसी दिन सूर्य मेष, चंद्रमा वृषभ राशि में होते हैं. इस दिन किया गया कार्य अक्षय फल देता है, जो कभी खत्म नहीं होता.

Thanks for Reading. UP NEXT

शुक्रवार को करें गुड़हल के ये 4 उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर

View next story