चंद्रमा के 2nd हाउस में होने से
धन निवेश से लाभ होने की संभावना है.


स्टूडेंट्स का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है,
मन में कुछ नया करने की चाह रहेगी.


कार्यस्थल पर अधूरे काम को लेकर
बॉस की नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है.


नौकरीपेशा लोगों को जीवन में संतुलन
बनाए रखना बेहद ज़रूरी होगा.


पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने पर
फोकस करें आप इसे अच्छे से निभा सकते हैं.


स्पोर्ट्स पर्सन को दूसरों से तुलना न
करके अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान देना चाहिए.


परिवार में किसी सदस्य से वाद-विवाद हो
सकता है संयम से काम लें.


वजन बढ़ने की स्थिति में जिम जॉइन करना या
एक्सरसाइज शुरू करना फायदेमंद होगा.


शुभ योग बनने से व्यापारियों को
व्यवसाय में वृद्धि के संकेत मिलेंगे.