हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत ही पवित्र माना जाता है.



प्रत्येक हिंदू घर पर आपको तुलसी का पौधा जरूर मिलेगा.



ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है.



तुलसी के दो प्रकार हैं- रामा तुलसी और श्यामा तुलसी.



जानें दोनों में क्या अंतर है और पूजा के लिए कौन सी तुलसी लाभकारी है.



रामा तुलसी का रंग हरा होता है, इसे श्री तुलसी, भाग्य तुलसी और उज्जवल तुलसी भी कहते हैं.



श्यामा तुलसी का रंग बैंगनी होता है. यह तुलसी भगवान कृष्ण को अतिप्रिय है.



घर पर आप रामा और श्यामा दोनों ही तुलसी लगाकर पूजा कर सकते हैं.