नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है, जो सूर्य देव की आराधना के लिए बेहद शुभ समय है.

नौतपा के 9 दिनों तक प्रतिदिन सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के समय दीया जलाना शुभ माना जाता है.

हर दिन एक अलग प्रकार का दीया जलाने का विधान है, जैसे – घी, सरसों तेल, कपूर आदि.

दीया जलाते समय घर के पूजन स्थल या मुख्य द्वार पर इसे रखा जाना चाहिए.

दीया जलाते समय सूर्य देव का ध्यान करते हुए मंत्र या “ॐ सूर्याय नमः” का जप करें.

दीपक को जलाने से पहले उसकी बाती को पूर्व दिशा की ओर रखें.

दीपक जलाने के बाद उसे अकेला बुझने दें, खुद से ना बुझाएं.

दीया हमेशा साफ स्थान पर और तांबे या मिट्टी के पात्र में जलाएं.

हर दिन दीया जलाने से पूर्व मन, घर और स्थान की शुद्धता आवश्यक है.

नियमपूर्वक दीया जलाने से सूर्य की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में ऊर्जा, धन और सफलता का संचार होता है.