हिंदू धर्म में हर रंग किसी-न-किसी देवी-देवता को समर्पित है.



ऐसे में पूजा के दौरान कुछ रंगों का उपयोग करना शुभ होता है.



आइए जानें पूजा में कौन से रंगों का उपयोग होता है व इसका क्या महत्व है.



लाल रंग शुभता, सौभाग्य, साहस, उमंग का रंग माना गया है.



यही कारण है कि इस रंग को पूजा में उपयोग करते हैं.



लाल रंग मां लक्ष्मी और मां दुर्गा को अति प्रिय है.



और लाल रंग का कपड़ा पूजा में बिछाने से सौभाग्य प्राप्त होता है.



पीले रंग को बहुत शुभ माना गया है, इस रंग का उपयोग विष्णु जी की पूजा में होता है.



मान्यता के अनुसार पीला रंग सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा का संकेत देता है.



सफेद रंग चंद्रमा का प्रतीक है, इस रंग के उपयोग से पूजा सफल होती है.



हरा रंग बुध ग्रह का प्रतीक है, इस रंग को पूजा में उपयोग करने से स्वास्थ्य लाभ हो सकता.