पोप फ्रांसिस का वेटिकन सिटी में निधन हो गया है.
वे लंबे वक्त से बीमार थे.


पोप कैथोलिक ईसाई धर्म के सबसे बड़े धार्मिक नेता होते हैं



पोप कैथोलिक ईसाई धर्म के सबसे बड़े धार्मिक नेता होते हैं
आधिकारिक धार्मिक नेता के रूप में कार्य करते हैं.


दुनिया के नेताओं से मिलकर धार्मिक संवाद करना
और शांति के लिए प्रयास करना ये पोप के प्रमुख दायित्व हैं.


पोप दुनिया भर में कैथोलिक समुदाय के लोगों से मिलते
हैं और ईसाई धर्म प्रचार भी करते हैं.


जानकारी के अनुसार पोप को मासिक वेतन मिलता है
यह वेतन 32,000 डॉलर प्रतिमाह होता है.


सूत्र के अनुसार रुपए में देखें तो हर महीने पोप फ्रांसिस
को करीब 26,52,480 लाख रुपये सैलरी मिलती है.


पोप पद की शुरुआत सेंट पीटर से हुई है. वे ईसा मसीह
के बारह शिष्यों में से एक थे.